INDIAN ASTROLOGY
  मासिक राशिफल
 
Untitled 2
नवंबर 2011
मासिक राशिफल
 
मेष
इस माह आपकी राशि का स्वामी मंगल, सिंह राशि में विचरण कर रहा है जिसके फलस्वरूप आपकी सृजन शक्ति का विकास होगा। यदि संगीत, सिनेमा, टीवी, मीडिया, एडवरटाइजिंग, डांस आदि से जुड़े हैं तो आपको अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के समुचित अवसर प्राप्त होंगे। आय में वृद्धि होगी और आय का कोई दूसरा स्रोत भी प्राप्त हो सकता है। यदि पूर्व से प्रेममय में हैं तो उसे विवाह में परिणित किया जा सकता है। अविवाहित हैं तो कोई नया प्रेम प्रसंग प्रारंभ हो सकता है। पारिवारिक वातावरण खुशहाली लिए रहेगा।

वृष
शनि का अपनी उच्च राशि तुला में विचरण बहुत ही अच्छे परिणाम प्रदान करने वाला सिद्ध होगा यदि किसी परीक्षा, प्रतियोगिता, इंटरव्यू आदि में सम्मिलित हो रहे हैं तो आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी। यदि भूमि, भवन, प्लॉट आदि खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आगे बढ़ें। कोर्ट-कचहरी का फैसला आपके पक्ष में जाएगा।

मिथुन
आपकी राशि पर चल रही शनि की ढैया 15 नवंबर को ढाई साल के बाद समाप्त हो जाएगी इसलिए सुधार देखने को मिलेगा। किसी भी नए कार्य, प्रोजेक्ट आदि को प्रारंभ करने के लिए यह माह उत्तम रहेगा। व्यक्तिगत विकास के लिए जैसे कि ट्रेनिंग आदि भी की जा सकती है जो उन्नति के अवसर प्रदान करेगी। आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयास अब परिणाम देने लगेंगे। बच्चों का प्रदर्शन अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय रहेगा।

कर्क
यह माह आपको मिश्रित परिणाम प्रदान करेगा लेकिन परिणामों को सिलसिला आपके पक्ष में रहेगा। प्रचलित कार्यों को व्यवधान और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण सावधानी बरतें और अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। परिजनों में मनमुटाव की स्थिति न पनपने दें और संयम से काम लें। यात्रा हो सकती है।

सिंह
गोचर में शनि का अपनी उच्च राशि तुला में प्रवेश के साथ ही आपकी राशि पर चल रही शनि की साढ़े साती इस माह की 15 तारीख को समाप्त हो जाएगी जिसके फलस्वरूप कार्य के बनने में पूर्व में आ रही अड़चनों से निजात प्राप्त होगी और स्थितियां आपके पक्ष में बनने लगेंगी। परिवार में उत्सव का सा माहौल देखने को मिलेगा। पूंजी निवेश करें।

कन्या
आपकी राशि पर चल रही शनि की साढे साती की दूसरी ढैया 15 नवंबर को समाप्त हो जाएगी और अंतिम ढैया प्रारंभ हो जाएगी जिसके परिणाम स्वरूप स्थिति में परिवर्तन आने लगेगा लेकिन कुछ मुश्किलातें भी बनी रहेंगी। नौकरी, व्यवसाय में इच्छित परिणाम प्रदान करने के लिए आपको अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी। व्यापार के विकास की योजनाओं पर भी अमल किया जा सकता है लेकिन परिणामों में कुछ देरी हो सकती है।

तुला
15 नवंबर को आपकी राशि में शनि के प्रवेश के साथ ही शनि की साढ़े साती की दूसरी ढैया प्रारंभ हो जाएगी। मिले-जुले परिणाम ही प्रदान करेगा। नौकरी, व्यवसाय में अतिरिक्त जिम्मेदारियों का वहन करना पड़ेगा। आर्थिक क्षेत्र में किये गये प्रयासों में गहनता लानी होगी तभी इच्छित परिणाम प्राप्त होंगे। पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा एवं जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

वृश्चिक
गोचर में शनि आपकी राशि से बारहवें भाव में प्रवेश कर रहा है जिसके साथ आपके लिए शनि की साढ़े साती प्रारंभ हो जाएगी। इस माह पूरी सावधानी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। पूर्ण सोच विचार के बाद किए गए कार्य सरलता से संपन्न हो जायेंगे। यूं तो पारिवारिक वातावरण ठीक ठाक रहेगा लेकिन आपसी संबंधों में तारतम्य स्थापित करने की आवश्यकता है। कोई बड़ा लेनेदेन करने के लिए समय बहुत उपयुक्त नहीं है। दूरस्थ स्थान की यात्रा हो सकती है।

धनु
इस माह की 15 तारीख को आपकी राशि से शनि का ग्यारहवें भाव में प्रवेश हो रहा है। इस भाव को लाभ भाव भी कहा जाता है। इसी के साथ जीवन की एक अच्छी शुरुआत होगी। भावी योजनाओं पर कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि यह समय सभी इच्छाओं की पूर्ति का है। आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

मकर
यह माह आपको अति उत्तम परिणाम प्रदान करेगा। आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में पदोन्नति और व्यवसाय में उन्नति की स्थितियां निर्मित होंगी। प्रोफेशनल हैं तो आप अपनी क्षमता के बल पर आगे बढ़ने में सफल रहेंगे। आर्थिक क्षेत्र में किये गये प्रयास सफल रहेंगे। यदि किसी परियोजना के लिए बैंक या किसी वित्त संस्थान से लोन आदि लेने के लिए प्रयासरत हैं तो अब यह कार्य आसानी से बन जायेगा।

कुंभ
पिछले ढाई साल से चल रही शनि की आठवीं ढैया 15 नवंबर को समाप्त हो जाएगी और पिछले समय से आ रही मुश्किलातों से निजात प्राप्त होगी। मनोबल में वृद्धि होगी और कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। यदि किसी नई परियोजना या साझेदारी में प्रवेश करना चाह रहे हैं तो आगे बढ़ें समय उत्तम है। जर्नेलिज्म या लेखन आदि से जुड़े हैं तो आपकी प्रतिभा का सराहा जाएगा। नौकरी या शिक्षा आदि के लिए विदेश जाना चाह रहे हैं तो प्रयासों में गहनता लाएं अब सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
मीन
इस माह की 15 तारीख को शनि आपकी राशि से अष्टम्‌ विचरण करने लगेगा जिसके फलस्वरूप आपको शनि की ढैया प्रारम्भ हो जाएगी। दैनंदिन कार्यों को पूर्ण सावधानी बरतने की आवश्यकता है। नौकरी में हैं तो अधिकारियों और सहयोगियों के किसी प्रकार का मनमुटाव न पनपने दें। कार्य स्थल पर अतिरिक्त जिम्मेदारी का वहन करना पड़ सकता है जिसको आप पूर्ण कुशलता के साथ आगे बढ़ाएंगे। यूं तो आपका स्वास्थ्य ठीक ही रहेगा लेकिन अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें।
                                                                              VIVEK SHASTRI

                             

 
   
 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free